गोपालगंजः जिले के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक युवक के परिजन सांप के साथ लेकर अस्पताल पहुंचे. सांप काटने से युवक बेहोश हो गया. वहीं डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
गोपालगंज: युवक को डंसा तो परिजन सांप को बोतल में लाए अस्पताल - सांप ने युवक को डंसा
गोपालगंज में एक युवक को सांप ने काट लिया. वहीं युवक ने हिम्मत दिकाते हुए सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया और बेहोश हो गया. परिजन तत्तकाल उसे इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
सांप ने युवक को डंसा
दरअसल, पूरा मामला हथुआ प्रखंड के मीरगंज की है. जहां एक युवक कमरे से कुछ समान निकाल रहा था. तभी पहले से ही मौजूद सांप ने युवक को उसके हाथ में काट लिया. लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को एक डब्बे में बंद कर दिया और कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गया. जिसे परिजन तत्तकाल इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक की स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. युवक मीरगंज निवासी सन्नी कुमार बताया जाता है.