गोपालगंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी कानून (Prohibition Law in Bihar) को सख्ती से लागू करने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन शराब तस्कर राज्य में शराब के परिवहन के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं. गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के बजरंग बाजार में एक व्यक्ति और उसके पास से एक लग्जरी वाहन जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: पूरे शरीर में सेलो टेप चिपकाकर गोपालगंज में कर रहा था शराब तस्करी, देखें VIDEO
लूटी गई कारों में शराब की तस्करी करते हाईवे के लुटेरे:पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले एनएच 27 पर महादेवा मोहल्ले में लग्जरी वाहन को लूट लिया गया था और इसका इस्तेमाल गोपालगंज में शराब तस्करी (Liquor Smuggling in Gopalganj) में किया जाता रहा है. हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि हमें शराब के संचालन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार के बारे में सूचना मिली है और बजरंग बाजार में खड़ी थी. तदनुसार, मीरगंज पुलिस की एक टीम ने वहां छापा मारा और कार को जब्त कर लिया. पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.
"खोज के दौरान, हमें कार से 330 लीटर भारतीय निर्मित विदेशी शराब मिली. इसमें एक गिरोह शामिल है. वे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से बंदूक की नोक पर लक्जरी वाहनों को लूटते थे और फिर उनका इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए करते थे. छापेमारी के दौरान बजरंग बाजार में करीब छह सदस्य मौजूद हैं. छापेमारी देख वे मौके से भागने में सफल रहे." -नरेश कुमार, एसडीपीओ, हथुआ
ये भी पढ़ें: नीतीश के उद्योग मंत्री बोले- 'सरकार के खिलाफ समांतर चल रहा है शराब कारोबार'