बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त - शराब तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज में पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.

gopalganj
एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2020, 7:23 PM IST

गोपालगंज: पुलिस पदाधिकारी मनोज तिवारी के दिशा-निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है. जिसके तहत मंंगलवार को हथुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन बाइक भी जब्त किया गया है.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर भागने में सफल भी रहे. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सीमावर्ती जिला से शराब की बड़ी खेप की आने की सूचना मिली थी. जिसके तहत दल-बल के साथ छापेमारी की गई. जिसमें तीन बाइक पर बोरी में भरकर शराब तस्करी के लिए लायी जा रही थी.

दो तस्कर फरार
इसमें एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार यह छापेमारी जारी रहेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details