गोपालगंज: शराबबंदी के बावजूद रोजाना सूबे के किसी न किसी हिस्से से शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. यहां भी मंगलवार को कटैया थाना क्षेत्र के कोइसाखुर्द गांव में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. ये शराब यूपी से लाई जा रही थी.
गोपालगंज: 72 हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Liquor smuggler arrested
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार से 72 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज
कार में छिपाकर लाई जा रही थी शराब
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक कार में शराब छिपाकर लाई जा रही थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने तस्कर को धर दबोचा.
72 हजार लीटर शराब जब्त
अधिकारियों ने बताया कि कार से करीब 72 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही एक तस्कर को अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तार शख्स आलोक कुमार यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है.