बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः 30 कार्टन विदेशी शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर गिरफ्तार - उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक रंजन

कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर भोपतपुर गांव के पास से उत्पाद विभाग ने एक स्कॉर्पियो से 30 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. शराब उत्तर प्रदेश में लोड किया गया था और मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Feb 8, 2020, 7:39 PM IST

गोपालगंजः जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर भोपतपुर गांव के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने नियमित वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से 30 पेटी विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही एक तस्तर को भी गिरफ्तार किया गया और गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

बिना नंबर प्लेट की थी गाड़ी
गिरफ्तार तस्कर के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंधमारी पुरुषोत्तम गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद का बेटा अमरेश कुमार है. दरअसल उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक रंजन के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चल रहा था. तभी बिना नंबर प्लेट का एक स्कॉर्पियो आता हुआ दिखा. शक होने पर गाड़ी रुकवा कर जांच किया गया, तो विदेशी शराब बरामद हुआ.

पेश है रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर में खपाने की थी योजना
दीपक रंजन ने बताया कि तस्कर ने पूछताछ में बताया है कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा था और इसे मुजफ्फरपुर में खपाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी से 30 पेटी शराब बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details