गोपालगंज: जिले में नगर थाना अंतर्गत साधु चौक के पास से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर गिरोह को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. पुलिस गिरफ्तार तस्कर को काफी सरगर्मी से तलाश रही थी.
गोपालगंज: जिले में स्मैक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार - Smack smuggler gang
मौके पर डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान पुलिस ने तस्कर की निशानदेही पर 3 अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 4 बाइक भी बरामद की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता
इस मामले पर सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. जिसके बाद पुलिस को इन तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली. मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम बनाकर साधु चौक से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ स्मैक कारोबारी विजय कुमार चौबे पिता रामदेव चौबे जो शहर के बरौली थाना अंतर्गत देवापुर गांव का निवासी था. उसे गिरफ्तार किया.
तस्कर की निशानदेही पर अन्य की भी गिरफ्तारी
डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर विजय से पूछताछ के दौरान पुलिस ने तस्कर की निशानदेही पर 3 अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान निक्की पासवान, निजाम और अर्जुन कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की 3 बाइक भी बरामद की. डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ जारी है. इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.