बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: चोरी के 27 मोबाइल के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज में पुलिस ने 27 मोबाइल के साथ 6 चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इस चोरी की घटना के खुलासे के लिए एक टीम भी गठित की गई थी.

thief arrested in gopalganj
thief arrested in gopalganj

By

Published : Dec 7, 2020, 1:02 PM IST

गोपालगंज: मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के त्रिगुणा मार्केट में हुई मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 27 मोबाइल के साथ 6 चोर को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल दुकान में चोरी
बता दें 13 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर 52 मोबाइल की चोरी की थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है. इसको लेकर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि इस कांड को थानाध्यक्ष ने चुनौती के रूप में लेते हुए मामले के उद्भेदन में लग गए थे.

टीम का किया गया गठन
इस मामले का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम भी गठित की गई थी. जिसमें थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों की मदद से मोबाइल का आईएमईआई नंबर का सीडीआर प्राप्त किया. प्राप्त सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर पहले गोपालगंज सदर के मठिया गांव निवासी दुधनाथ साह के पुत्र रवि कुमार और मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर मठिया गांव निवासी इंदल महतो के पुत्र दीपक कुमार को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई.

पुलिस ने बरामद किया 27 मोबाइल
दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर अन्य चार लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. जिसमें कुशहर मठिया गांव निवासी भंगी महतो के पुत्र विकेश कुमार, दुधनाथ महतो के पुत्र रूपेश कुमार, प्रभु पटेल के पुत्र दीपक कुमार, रमेश महतो के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं.

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल बरामद किया है. साथ ही इसके अलावे एक सिम भी बरामद की गयी है. जो चोरी की गयी मोबाइल में प्रयोग किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details