गोपालगंज: इन दिनों बाढ़(Flood) से बिहार के कई जिले प्रभावित हैं. गोपालगंज में भी बाढ़ (Flood in Gopalganj) ने बड़ी तबाही मचाई है. सदर प्रखण्ड की 6 पंचायत बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिरी हुई है. गांवों में पानी तेजी से फैल रहा है. लोग जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं. रहने से लेकर खाने-पीने तक की दिक्कत हो रही है.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: गोपालगंज में फिर मंडराने लगा है बाढ़ का खतरा, दियारा के इलाकों में घुसा पानी
दरअसल वाल्मीकि नगर बराज (Valmiki Nagar Barrage) से छोड़े गए 4 लाख 7 हजार क्यूसेक पानी से दियारा वासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उफनाई गंडक ने लोगों को बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. पिछली तीन बार की आई बाढ़ ने पहले ही लोगों को बेघर कर दिया है. अब जो कसर बाकी थी, उसे इस बार की बाढ़ ने पूरी कर दी है.
गोपालगंज जिले के 6 प्रखण्डों के निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में बाढ़ का पानी तेजी से घुस रहा है. जिससे कुछ लोग या तो पलायन कर गए हैं या फिर कुछ लोग आज भी पानी के बीच में रहने को विवश हैं.
कठघरा गांव के निवासी बाढ़ प्रभावित लोग सरकारी मदद की आस में हैं. इन्हें कहीं बैठने या सोने की भी जगह नहीं मिल पा रही है. कुछ लोग छत पर शरण लिए हुए है तो कुछ बांस के मचान बनाकर रह रहे हैं.