बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ankit Murder Case: अंकित हत्याकांड की जांच करेगी SIT, कोर्ट में कुर्की के लिए दी अर्जी

Gopalganj News: अंकित हत्यकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है. जांच का जिम्मा एसडीपीओ संजीव कुमार को मिला है. अब तक इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

एसआईटी करेगी अंकित हत्याकांड की जांच
एसआईटी करेगी अंकित हत्याकांड की जांच

By

Published : Jan 30, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 11:05 PM IST

एसआईटी करेगी अंकित हत्याकांड की जांच

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात (Gopalganj SP Swarna Prabhat) ने अंकित हत्याकांड की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की है. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ संजीव कुमार करेंगे. इधर, पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल किया है. अर्जी स्वीकार होते ही आरोपियों के घर की कुर्की की जाएगी. पुलिस ने फरार आरोपियों को सरेंडर करने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी है.

यह भी पढ़ें:Ankit Murder Case: 'क्या हिन्दू होना अपराध है? मदरसों के अंदर गलत लोगों की बैठती है जमात'

15 लोगों पर हत्या का मुकदमा:दरअसल, बीते 27 जनवरी की संध्या नगर थाना के बसडीला चौमुहानी के पास छात्र अंकित कुमार नाम के एक छात्र की हत्या कर दी गयी थी. आरोप है कि उसे पीट-पीटकर मारा दिया गया. मारपीट में तीन अन्य छात्र भी जख्मी हुए थे. मृत अंकित के परिजनों ने मामले में 15 लोगो के विरुद्ध एफआईआर कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अभी भी आठ आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहे हैं.

सरेंडर करने के लिए 24 घंटे:पुलिस ने फरार आरोपियों को सरेंडर करने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी है. इसके बाद कार्ट की मंजूरी मिलते ही आरोपियों के घर की कुर्की की जाएगी. एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले में अब तक की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि फरार 8 आरोपियों की तलाश में छपरा समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कुर्की करेगी, इसको लेकर कोर्ट में अर्जी दी गईं है.

उन्होंने कहा कि कार्ट से आर्डर मिलते ही कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस और मजिस्ट्रेट के तैनाती से बसडीला और पसरमा गांव में स्थिति नियंत्रण में है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की गयी है. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार यादव और सिपाही प्रवीण कुमार शामिल हैं.


"हमलोगों ने 15 में से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. साथ ही वारंट कुर्की और इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. माननीय न्यायालय से जैसे ही आदेश प्राप्त होगा वैसे ही कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी".-संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज

Last Updated : Jan 30, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details