गोपालगंज:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला बरौली थाना क्षेत्र के सलोना मोड़ के पास का है. जहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की हालत नाजुक - गोपालगंज में सड़क हादसा
गोपालगंज में बहन को परीक्षा दिलाने जा रहे भाई को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज गोरखपुर अस्पताल में चल रहा है.
![बाइक सवार भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की हालत नाजुक गोपालगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9839710-985-9839710-1607670472639.jpg)
सड़क हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि सिधवलिया गांव निवासी राकेश कुमार अपनी बहन जूही कुमारी को परीक्षा दिलाने जा रहा रहा था. इसी दौरान सलोना मोड़ के पास एक तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घायलों की स्थिति नाजुक
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.