गोपालगंज:बिहार में अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हट रहे हैं. आए दिन लूट, हत्या और डकैत की घटना (Crime In Bihar) सामने आती रहती है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट कर (Looted With Businessman) फरार हो गए. घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी गोविंद प्रसाद के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:गोपालगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक की लूट, महज 20 कदम पर पेट्रोलिंग गाड़ी थी मौजूद
मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के यूपी बिहार सीमा स्थित बथनाकुटी एनएच-27 का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंद प्रसाद टॉफी, नमकीन के होलसेल व खुदरा विक्रेता है. व्यवसायी ने बताया कि यूपी से दुकान का सामान खरीदकर घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही यूपी-बिहार के सीमा में प्रवेश किए वैसे ही बथनाकुटी के पास घात लगाए बदमाशों ने बाइक रुकवाने की कोशिश की.