गोपालगंज:यूरिया की किल्लत से पूरे प्रदेश के किसान परेशान (Farmers Upset due to Shortage of Urea in Bihar) हैं. गोपालगंज में भी यूरिया खाद के वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आ रहा है. जिले में यूरिया की किल्लत (Shortage of Urea in Gopalganj) लगातार बढ़ती जा रही है. ग्रामीण इलाकों में अब भी यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इससे किसानों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: मरीज करता रहा एंबुलेंस का इंतजार, लेकिन जो हुआ उसे जान चौंक जाएंगे आप
किसान लगातार यूरिया के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. जिसके कारण किसान शोषण के भी शिकार हो रहे हैं. हालांकि, विभाग का कहना है की यूरिया पर्याप्त मात्रा में है. यूरिया नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों द्वारा आये दिन जगह-जगह हंगामा किया जा रहा है. ताजा मामला जिले के सदर प्रखंड हजियापुर स्थित बिस्कोमान भवन का है. जहां पिछले तीन दिनों से यूरिया के लिए किसान विस्कोमान भवन का दौड़ लगा रहे हैं.