बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का विरोध, फुटपाथ दुकानदारों ने दिया धरना - गोपालगंज की ताजा खबर

फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष ताहिर हूसैन ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के नाम पर हमारी दुकानें हटायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए.

फुटपाथ दुकानदारों का धरना
फुटपाथ दुकानदारों का धरना

By

Published : Dec 30, 2020, 1:18 PM IST

गोपालगंज: फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर और अतिक्रमण के खिलाफ समाहरणालय के सामने धरना दिया. इस दौरन धरना दे रहे दुकानदारों ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर बिना वेंडिंग जोन बनाये हमारी दुकानों को हटाया जा रहा है. जिसका फुटपाथ विक्रेता संघ पुरजोर विरोध करता है.

फुटपाथ दुकानदारों का धरना
जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से शहर में लग रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से हटाया जा रहा है. जिसके खिलाफ बुधवार को शहरी स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की ओर से जिला समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने के माध्यम से धरनार्थियों ने जिला प्रशासन के समक्ष उन्होंने अपनी सात सूत्री मांगें रखी. धरना का नेतृत्व पूर्व पार्षद सह संघ के अध्यक्ष ताहिर हूसैन ने की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दुकानदारों ने की आर्थिक सहायता की मांग
वहीं, इस दौरान धरने पर बैठे संघ के अध्यक्ष ताहिर हूसैन ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के नाम पर हमारी दुकानें हटायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए. साथ ही साथ टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर फुटपाथ दुकानदारों की समस्या का निराकरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details