गोपालगंज : जिले के नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर रोड के तीन दुकानदारों ने एसडीएम के कैंपस में घुस कर आम तोड़ ली. जिसके बाद गुस्साए एसडीएम ने पहले उन दुकानदारों की जमकर पिटाई की. इसके बाद थाना के हवाले कर दिया. वहीं बाद में एसडीएम ने पूरे दुकान को भी बंद करावा दिया. जिससे दूसरे दुकानदारों को परेशानी होने लगी.
दुकानदारों ने SDM के कैंपस से तोड़ा आम, दुकानदारों की हुई धुनाई - गोपालगंज की खबर
नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर रोड के तीन दुकानदारों ने एसडीएम के कैंपस में घुस कर आम तोड़ ली. जिसके बाद गुस्साए एसडीएम ने उन दुकानदारों की पिटाई कर उनकी दुकानें बंद करा दी.
तीन दुकानदार तोड़ रहे थे आम
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि तीन दुकानदार थे. जिसमें दो मोबाइल और एक बक्सा पेटी के दुकानदार थे. तीनों दुकानदार सीढ़ी लगाकर एसडीएम के सरकारी आवास के बाउंड्री पार कर आम तोड़ रहे थे, तभी किसी ने देख लिया और इसकी जानकारी एसडीए उपेन्द्र पाल को दी.
दुकानदारों की कर दी पिटाई
मामले की जानकारी होते ही एसडीएम उपेन्द्र पाल आग बबूला हो गए और तत्काल अपने दल बल के साथ तीनों दुकनदारों के पास पहुंच कर उनका सामान जब्त कर लिया. दुकानदारों की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही साथ सभी दुकानों को भी बंद करवा दिया.