गोपालगंज:अयोध्या में होने वाले भगवान राम और मां जानकी की मूर्ति निर्माण के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की काली गंडकी नदी सेदो शालिग्राम शिलाएंभारत के पिपरौन व फुलहर बार्डर होते हुए आई हैं. जहां से भी ये शिलाएं गुजर रही हैं लोग दर्शन मात्र के लिए बेसब्री से इंतजार करते देखे जा रहे हैं. मधुबनी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. केरवा से प्रखंड की सीमा में प्रवेश करते ही सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं का सैलाब शिलाओं की एक झलक पाने व स्पर्श करने को बेताब दिखा. वहीं देवशिला शालिग्राम पत्थर के दर्शन करने के लिए गोपालगंज में भी सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.
पढ़ें- madhubani news: नेपाल से मधुबनी पहुंची देव शिला यात्रा, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा इलाका
देवशिला यात्रा पहुंचेगी गोपालगंज: शालिग्राम शिलाएं विभिन्न जिलों से गुजरते हुए गोपालगंज के रास्ते अयोध्या जाने वाली है. इस दौरान शिला के आने की सूचना पाकर स्थानीय महिला और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. शालिग्राम पर पुष्प से वर्षा लिए बुल्डोजर की भी व्यवस्था की गई है ताकि पुष्प की वर्षा की जा सके.
रामलला की मूर्ति निर्माण के लिए आ रही हैं शिलाएं: वहीं महिला सड़कों के किनारे हाथों में जल और दूध लेकर सुबह 6 बजे से ही शालिग्राम का इंतजार करती हुई नजर आईं. दोनों शिलाओं के 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पूजन के पश्चात 26 जनवरी को ट्रक में लोड किया गया था. 28 जनवरी को नेपाल के पोखरा क्षेत्र से इन शिलाओं को भेजा गया था जो अब गोपालगंज पहुंचने वाली हैं.