बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 25 हजार की घूस लेते क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार - शकील अहमद स्थापना लिपिक गिरफ्तार

जिले में बरौली प्रखंड शकील अहमद स्थापना लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ गया है. अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने परिवादी प्रदीप कुमार राय की शिकायत पर शकील अहमद को गिरफ्तार किया है.

shakeel ahmad arrested for taking 25000 bribes
शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया

By

Published : Oct 28, 2020, 2:39 PM IST

गोपालगंज: जिले में निगरानी विभाग ने बरौली प्रखंड शकील अहमद स्थापना लिपिक को 25 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के माध्यम से निगरानी विभाग ने परिवादी प्रदीप कुमार राय की शिकायत पर रंगे हाथ घुस लेते गिरफ्तार किया गया है.
13 अक्टूबर को शिकायत दर्ज
परिवादी प्रदीप कुमार राय पिता स्वर्गीय बांके बिहारी राय बराईपट्टी सेवा निर्मित ने अन्वेषण ब्यूरो में 13 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराया था. उसने कहा था कि आरोपी शकील अहमद ने सेवानंद और अन्य लाभ का भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है.
रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण
इस शिकायत के बाद निगरानी ब्यूरो ने सत्यापन कराया. इस दौरान सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. वहीं आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर कार्रवाई करने की गई. वहीं अनुसंधानकर्ता सर्वेश कुमार सिंह उपाधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल गठन कर आरोपी शकील अहमद को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details