बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज : शहर में सीवरेज सिस्टम फेल, चार साल से फाईलों में घूम रही योजना - गोपालगंज नगर परिषद न्यूज

गोपालगंज में सीवरेज सिस्टम पुरी तरह से फेल है. लोग टैक्स देने के बावजूद सुविधाओं से वंचित हैं. शहरवासी दूषित पानी पीने को विवश हैं. नगर परिषद पिछले चार साल से नगर परिषद सीवरेज व्यवस्था के लिए प्लान बना रही है जो फाइलों में ही पड़ा है.

फेल हुआ सीवरेज सिस्टम योजना

By

Published : Jul 13, 2019, 2:04 PM IST

गोपालगंज:शहर में जल निकासी सबसे बड़ी समस्या है. सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कवायद होती है. फिर ठंडे बस्ते में मामला चला जाता है. कभी डीपीआर तो कभी सर्वे की योजना बनती है. यह योजना पिछले कई वर्षों से अटकी हुई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

4 साल से कागजों में पड़ा है योजना
शहर के गोपालगंज नगर परिषद को नगरीय टैक्स देते हैं. लेकिन सुविधाओं से शहरवासी आज भी वंचित हैं. सीवरेज सिस्टम फेल रहने से शहर में जल जमाव की समस्या है. लोग दुषित पानी पीने को विवश हैं. नगर परिषद शहर में 4 साल पूर्व से ही 'सीवरेज व्यवस्था' लागू करने का प्लान बना रही है. लेकिन प्लान कागजों में ही सीमट कर रह जाता है. बरौली, मीरगंज और कटेया शहरी क्षेत्रों में भी सीवरेज, नाली की कोई भी व्यवस्था नहीं है. शहर का गंदा पानी सीधे भूजल में प्रवेश कर रहा है. जिसके कारण भूजल भी दूषित हो रहा है. इस वजह से प्रथम लेयर का पानी, पीने लायक नहीं है.

गोपालगंज में जल जमाव का नजारा

शहर में जल जमाव की समस्या
शहरवासियों की शिकायत है, शहर में सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं है. कई जगहों पर नाला नहीं है. जहां नाला है, वो एक दूसरे से कनेक्ट नहीं है. इस वजह से जल जमाव होता है. नाले की कमी की वजह से सड़कों पर जल जमाव आम बात है.

नगर परिषद चेयरमैन हरेंद्र चौधरी

शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जा रहा प्रस्ताव
नगर परिषद चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि सीवरेज नेटवर्क बनाने की योजना पर तेजी से कार्य किया जाएगा. बोर्ड के माध्यम से एक प्रस्ताव लिया गया है. इस प्रस्ताव को नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजा जा रहा है. ताकि राशि आवंटित हो और सीवरेज लाइन का लाभ नगरवासियों को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details