गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में दबंगों के माध्यम से अवैध कब्जा किया जा रहा था. इस जमीन विवाद को लेकर थावे का जगदीश गांव रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट और और खून के छीटें से लाल हो गया. इस घटना में तीन लोगों को गोली लग गई, जबकि चार लोगों को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
जमीन पर कब्जा करने को लेकर फायरिंग
दरअसल जिले में जमीन विवाद के कारण आए दिन लोग एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठते है. जगदीशपुर गांव में दबंगो के माध्यम से एक दलित परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई. इसका विरोध करने पर दबंगो ने कई राउंड फायरिंग कर दिया. इस फायरिंग की घटना में तीन लोगों को गोली लग गई और धारदार हथियार से हमला कर चार लोगों को जख्मी कर दिया गया.
गोपालगंज: जमीन विवाद को लेकर दबंगों की गरजीं बंदूकें, कुल सात लोग घायल - गोपालगंज में जमीन विवाद
गोपालगंज के जगदीशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है. इस घटना में कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव का JDU पर तंज, कहा- नीतीश कुमार को करना चाहिए मंथन
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में घायलों की पहचान संजीत कुमार राम, सूरत राम, मनोज राम, आशा देवी, अलगू राम, श्रवण कुमार, चंदा देवी के रूप में की गई है. सभी जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. मामले में चार लोगों को नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. वहीं पुलिस दर्ज मामले के आधार पर जांच कर रही है.