गोपालगंज:गोपालगंज में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor in Gopalganj) के बाद प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठने लगे हैं. मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव के रहने वाले रामचंद्र शर्मा ने कहा कि उसका बेटा देवेंद्र शर्मा अब इस दुनियां में नहीं रहा, लेकिन प्रशासन शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है. रामचंद्र के मुताबिक बेटे की मौत होने के बाद मुखिया के साथ पुलिस उसके पास पहुंची थी. जहां शराब से मौत नहीं होने की बात कहने के लिए दबाव बनाने लगी. इस दौरान मुखिया ने जबरन एक कागज पर उसके अंगूठे का निशान भी ले लिया.
ये भी पढ़ें: सिवान पहुंचे सांसद चिराग पासवान ने किया दावा- 'शराब पीने से हुई थी तीन लोगों की मौत'
जहरीली शराब से 5 की मौत:दरअसल, जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की शाम तक एक-एक कर पांच लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही सभी की मौत हुई है. हालांकि गोपालगंज डीएम नवल किशोर चौधरी (Gopalganj DM Naval Kishore Chowdhary) ने कहा कि एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जहरीली शराब पीने से जिन 5 लोगों की मौतें हुई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं...
- देवेंद्र शर्मा (उम्र-35) पिता - रामचंद्र शर्म, घर- बसहां, बैकुंठपुर प्रखंड, गोपालगंज
- रमेश महतो (उम्र-48) पिता - बहारन महतो, घर- बसहां, बैकुंठपुर प्रखंड, गोपालगंज
- राजेश्वर सिंह (उम्र-75) पिता -रामसुंदर सिंह, घर- एकडेरवा, बैकुंठपुर प्रखंड, गोपालगंज
- जेके यादव (उम्र-40) घर-सोनवलिया कोड़र, बैकुंठपुर प्रखंड, गोपालगंज
- बहारन मियां (उम्र-50) घर-सिरसा सर्वोदय टोला, बैकुंठपुर प्रखंड, गोपालगंज
सुबह-सुबह शव का दाह-संस्कार: इस घटना के बाद बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव में रमेश महतो के घर पर चीख-पुकार मची है. पत्नी प्रमीला देवी रो-रो कर शराब पीने से पति के मौत होने की कहानी बयां कर रही है. बताया जाता है कि 48 साल के रमेश महतो राजमिस्त्री का काम करते थे. शुक्रवार की शाम काम से लौटने पर गांव में ही शराब पी ली थी. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन देर रात में स्थानीय अस्पताल लेकर गए लेकिन बचाया नहीं जा सका. सुबह होते ही प्रशासन ने शव का दाह-संस्कार करवा दिया.