बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलाशयों में नहाना पड़ सकता है महंगा, गोपालगंज में धारा 144 लागू - तालाब

गंडक नदी का पानी बढ़ने के कारण तालाब और नहरों में पानी लबालब भरा हुआ है. वहीं कई ऐसे युवक हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी व नहरों में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण कई लोग पानी में डूबने के कारण असामयिक मौत के शिकार हो गए हैं.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jul 18, 2020, 10:56 PM IST

गोपालगंज: बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार से धारा 144 लागू कर दिया है. इस दौरान नदी, तालाब, बाढ़ के पानी में नहाते हुए लोगों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह धारा पूरे जिले में अगले आदेश तक लागू की गई है.

दरअसल, जिले में गंडक नदी का पानी बढ़ने के कारण तालाब और नहरों में पानी लबालब भरा हुआ है. वहीं कई ऐसे युवक हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी व नहरों में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण कई लोग पानी में डूबने के कारण असामयिक मौत के शिकार हो गए हैं. आए दिन जिले में लोगों की पानी में डूबने से मौत की खबरे समाने आती रही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जलाशयों में नहाने पर होगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी अरशद अजीज ने जानकारी देते हुए कहा कि आज से जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. साथ ही पुलिस कर्मियों को नदी, तालाब व नहरों में नहाने वाले लोगों की तत्काल गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस समय नदी में काफी पानी है. इस लिए नदी, तालाब, नहर, पइन और आहर में उतरकर मछली मारना और बोट चलाना मना है. वहीं ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details