बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः कोरोना से 30 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, एक महीने पहले ही हुई थी शादी - sdm upendra kumar

कोरोना की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह शहर के स्टेशन रोड के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला था. बीते 27 जून को उसकी शादी हुई थी.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Aug 3, 2020, 7:44 AM IST

गोपालगंजः जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हो गई. शहर के स्टेशन रोड के वार्ड नंबर-22 के रहने वाले युवक ने संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. हालांकि उसकी कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद आई. सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कोरोना से मौत की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार बुखार की शिकायत के बाद उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत और बिगड़ती चली गई. उसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाणित पेड आइसोलेशन सेंटर शबनम होटल में भर्ती कराया गया. वहां उसका सैंपल भी लिया गया.

युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. जबकि उसी दिन दोपहर में उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई. जिसमें वह संक्रमित पाया गया.

हाल ही में हुई थी शादी
बता दें कि युवक की शादी बीते 27 जून को पूर्वी चंपारण जिले में हुई थी. मौत के बाद उसके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके संपर्क में आए परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details