गोपालगंज: जिला प्रशासन लगातार मजदूरों को कोई समस्या न हो इसके लिए काम कर रहा है. बल्थरी जलालपुर चेकपोस्ट से जिला प्रशासन द्वारा अब तक 20 हजार प्रवासी मजदूरों को बस से गृह जिला भेजा गया है. ये मजदूर पैदल या साइकिल से विभिन्न राज्यों से गोपालगंज के रास्ते अपने गृह जिले जा रहे थे. इन्हें रोककर स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन कर बस से भेजा गया.
स्क्रीनिंग के लिए बनाए गए 20 काउंटर
हजारों किलोमीटर का सफर तय कर जब मजदूर गोपालगंज की सीमा पर पहुंच रहे हैं तो बल्थरी चेकपोस्ट के पास बने सेंटर पर इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद बस से गृह जिले के लिए रवाना किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बल्थरी जलालपुर के पास 20 काउंटर बनाए गए हैं. सभी काउंटर अलग-अलग जिले के नाम से हैं, जो मजदूर जिस जिले का है वह संबंधित काउंटर पर जाकर स्क्रीनिंग कराएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर उन्हें उनके जिले भेज दिया जाएगा.