बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बाहर से आए मजदूरों की हो रही स्क्रीनिंग, 20 हजार प्रवासियों को भेजा गया गृह जिला - दिल्ली

गोपालगंज बल्थरी जलालपुर चेकपोस्ट पर काफी संख्या में प्रवासी बाहर से पहुंच रहे हैं. उनकी कोरोना स्क्रीनिंग कर बस से संबंधित जिले में भेजा जा रहा है.

Screening
Screening

By

Published : May 9, 2020, 8:43 PM IST

गोपालगंज: जिला प्रशासन लगातार मजदूरों को कोई समस्या न हो इसके लिए काम कर रहा है. बल्थरी जलालपुर चेकपोस्ट से जिला प्रशासन द्वारा अब तक 20 हजार प्रवासी मजदूरों को बस से गृह जिला भेजा गया है. ये मजदूर पैदल या साइकिल से विभिन्न राज्यों से गोपालगंज के रास्ते अपने गृह जिले जा रहे थे. इन्हें रोककर स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन कर बस से भेजा गया.

प्रवासियों को भेजा गया गृह जिला

स्क्रीनिंग के लिए बनाए गए 20 काउंटर
हजारों किलोमीटर का सफर तय कर जब मजदूर गोपालगंज की सीमा पर पहुंच रहे हैं तो बल्थरी चेकपोस्ट के पास बने सेंटर पर इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद बस से गृह जिले के लिए रवाना किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बल्थरी जलालपुर के पास 20 काउंटर बनाए गए हैं. सभी काउंटर अलग-अलग जिले के नाम से हैं, जो मजदूर जिस जिले का है वह संबंधित काउंटर पर जाकर स्क्रीनिंग कराएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर उन्हें उनके जिले भेज दिया जाएगा.

भारी संख्या में लौटे मजदूर

अब नहीं जाएंगे बाहर: मजदूर
इस संदर्भ में मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हमलोग दिल्ली में फंस गए थे. इस दौरान हमें काफी समस्या हुई. कई दिनों तक खाना नहीं मिला. मजबूरन ठेला लेकर दिल्ली से आ गए हैं. अगर बिहार में रोजगार मिलता तो हम लोग बाहर कभी नहीं जाते. इस परेशानी का सामना करने के बाद अब हम कहीं नहीं जाएंगे. अब बिहार में ही रहेंगे.

प्रवासियों की हो रही जांच: डॉक्टर
वहीं, मौके पर तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि यहां प्रतिदिन लगभाग 5 सौ लोग आ रहे हैं. इनमें जो निजी वाहन से आ रहे हैं उन्हें स्क्रीनिंग कर पास देकर विदा किया जाता है. वहीं, जो पैदल साइकिल से आ रहे हैं उन्हें स्क्रीनिंग कर के संबंधित जिला भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details