गोपालगंज:जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग बच्ची से स्कूल के ही शिक्षक ने छेड़खानी की. मामले की जानकारी पर स्कूल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस पीड़ित बच्ची और उसके पिता को मामला दर्ज करवाने और मेडिकल जांच के लिए अपने साथ अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले गई.
मानव श्रृंखला की तैयारी में भाग लेने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी - molestation
ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में शिक्षक शराब पीते हैं. कई मौकों पर स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें भी पाई गई है. मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
मानव श्रृंखला की तैयारी में भाग लेने स्कूल गई थी छात्रा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना इलाके में पीड़िता शनिवार को मानव श्रृंखला की तैयारी में भाग लेने स्कूल गई. आरोपी शिक्षक ने बच्चों को रोके रखा और सभी बच्चों के चले जाने के बाद बच्ची के साथ छेड़खानी की. घटना के बाद बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और अपनी मां को सारी जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
सुबह जब घरवाले स्कूल गए तो आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार बताया गया. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने आगजनी की, रोड जाम कर दिया और स्कूल में तोड़फोड़ की. ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल में शिक्षक शराब पीते हैं. कई मौकों पर स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें भी पाई गई है. मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं स्कूल के प्रिसिंपल ने पूरे मामले पर जानकारी नहीं होने का हवाला दिया.