गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी की सूचना पाकर एक युवक ने उसके परिजन और लड़के के परिजनों के पास फोन कर शादी नहीं करने की धमकी दिया (Sarfira threatens to kill girl family) है. साथ ही शादी होने के बाद गोली मारने की चेतवानी भी दी है. इस धमकी भरे कॉल के बाद दोनों पक्षों के परिजनों के बीच भय का महौल है. वहीं लड़की के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
सिरफिरे दे रहा जान से मारने की धमकी: घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी 17 सितंबर को होनी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिवान जिले के रहने वाले शोएब नाम के युवक ने युवती के परिजनों को फोन कर कहा कि अगर शादी हुई तो दोनों दूल्हा दुल्हन को गोली मार दी जाएगी. वहीं धमकी मिलने के बाद लड़की के भाई ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि शनिवार से लगातार आरोपी युवक द्वारा फोन कर लड़की के भाई और उसके दादा के अलावा दूल्हा पक्ष के परिवार को धमकी दी जा रही है.