बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने से टूटा सारण तटबंध, दहशत में लोग

पिछली बार सारण तटबंध टूटने से गोपालगंज के गांवों में भारी तबाही हुई थी. इसके बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर दी गई थी, लेकिन गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने से एक बार फिर बांध टूट गया.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Sep 26, 2020, 2:29 PM IST

गोपलगंजः जिले में गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण देवापुर के पास बने छरकी और मुख्य बांध टूट गए हैं और पानी गांव की ओर रुख कर चुका है. इससे एक बार फिर बाढ़ पीड़ित भय के साये में जीने को मजबूर हैं. बाल्मीकि नगर गंडक बराज से 4 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जिससे बांध पर दबाव पड़ने से यह टूट गया.

पानी के ओवरफ्लो होने से टूटा बांध
दरअसल नेपाल के तराई इलाके में हो रही बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज से चार लाख बारह हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिससे गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि होना शुरू हो चुका है. बढ़ते जलस्तर के कारण पूर्व में बरौली प्रखंड के देवापुर में मरम्मत की गई छरकी से पानी के ओवरफ्लो होने से टूटने लगी. छरकी टूट जाने के कारण गंडक का पानी तेजी से मुख्य बांध की ओर फैलने लगा और देखते ही देखते सारण तटबंध भी टूट गया.

देखें रिपोर्ट

कई गांव हुए थे तबाह
तटबंध टूटने से पानी तेजी से गांव की ओर फैलने लगा है जिससे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि 23 जुलाई की रात में गंडक नदी के दबाव से यही छरकी और मुख्य सारण तटबंध टूटा था. जिसके कारण कई गांव तबाह हो गए थे. नदी के जल स्तर बढ़ने से छरकी और मुख्य सारण तटबंध के मरम्मती भाग फिर से टूट गया है. इससे लोगों के बीच भय का माहौल है.

परेशान लोग

गांव में प्रवेश करने लगा पानी
एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि पिछले बार जहां तटबंध टूटा था वहीं फिर से यह टूट गया और पहले की तरह ही पानी गांव में प्रवेश करने लगा है. उन्होंने कहा कि लोगों ने पहले जहां शरण ली थी वहीं उनसे शरण लेने का अनुरोध किया गया है.

टूटा तटबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details