बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के मजदूर का बेटा IPL 2024 प्लेयर ऑक्शन की सूची में, चेन्नई सुपर किंग्स का नेट बॉलर था साकिब हुसैन - आईपीएल ऑक्शन सूची में साकिब हुसैन

इस बार IPL 2024 में गोपालगंज जिले के साकिब हुसैन भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. उनका नाम IPL 2024 प्लेयर ऑक्शन के लिए नीलामी की सूची में शामिल हुआ है. 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इससे पहले जिले के दो खिलाड़ियों के नाम आईपीएल में खेलने की उम्मीद से जिले के लोगों में उत्साह है. पढ़ें, विस्तार से.

IPL 2024
IPL 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 5:30 PM IST

आईपीएल ऑक्शन सूची में साकिब हुसैन.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड स्थित दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब हुसैन आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं. IPL 2024 प्लेयर ऑक्शन के लिए नीलामी की सूची में साकिब का नाम शामिल हुआ है. साकिब के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की सूचना पर परिजनों के साथ ही जिले के लोगों में भी खुशी का महौल है.

बुमराह के साथ साकिब.

जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साहः साकिब फिलहाल बैंगलुरू में हैं और इसकी तैयारी में जुटे हैं. साकिब दाए हाथ के तेज गेंदबाज हैं. चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलिंग के रूप में पहले से चयनित हैं. बताया जाता है कि साकिब का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. बता दें कि 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. भारत के 214 खिलाड़ियों का नाम सूची में है. इसमें गोपालगंज के साकिब भी शामिल किया गया. मुकेश कुमार के बाद साकिब का नाम आईपीएल के लिए शामिल होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है.

हार्दिक पांडया के साथ साकिब.

पिता मजदूर हैंः दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से मजदूर हैं. चार भाइयो में साकिब तीसरे नंबर पर है. बचपन से ही उसको क्रिकेट के प्रति लगाव था. शहर के मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाता था, जहां क्रिकेट के खिलाड़ियों को देखकर उसका भी क्रिकेट के प्रति रुझान हुआ. वह भी एक बेहतरीन क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रोशन करने की बात सोची. इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब क्रिकेट में धीरे धीरे आगे बढ़ता गया.

आस्ट्रेलिया गेंदबाज मैकग्राथ के साथ साकिब.

धोनी और गांगुली ने की थी सराहनाः साकिब ने फोन पर बताया की मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था. 2021 में पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुआ. इसके बाद अंडर 19 खेलने चंडीगढ़ गया. इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में शामिल हुआ. इसके बाद मुस्ताक अली ट्राफी खेलने का मौका मिला. इसके बाद नेट बॉलर के लिए चेन्नई की टीम के लिए चयनित हुआ. साकिब ने बताया कि ट्रायल देने जब दिल्ली गया था तब महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली ने काफी अच्छा प्लेयर बताते हुए सराहना की थी.

वीवीएस लक्ष्मण के साथ साकिब.

इसे भी पढ़ेंः आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा, जानिए कौन सी फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली

इसे भी पढ़ेंः IPL 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा IPL में खेलेगा, साढ़े पांच करोड़ मिले.. खुशी से मां रोने लगी

इसे भी पढ़ेंः Mukesh Kumar: गोपालगंज का लाल करेगा धमाल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में मिली एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details