बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक में गोपालगंज टॉपर संजना की है डॉक्टर बनने की इच्छा, बोली- करना चाहती हूं गरीबों की सेवा - सिपाया दुबे टोला गांव

सिपाया दुबे टोला गांव निवासी सोमनाथ दुबे की पुत्री संजना ने मैट्रिक परीक्षा में 464 अंक प्राप्त किया है. संजना के पिता एक किसान हैं. जो खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वहीं, संजना की मां सुनीता देवी गृहणी हैं.

गोपालगंज मैट्रिक टॉपर
गोपालगंज मैट्रिक टॉपर

By

Published : May 27, 2020, 4:46 PM IST

गोपालगंज: जिला मुख्याल से करीब 25 किलोमीटर दूर कुचायकोट प्रखंड के सिपाया दुबे टोला गांव की बेटी संजना ने मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनकर जिले का मान बढ़ाया है. संजना की इस सफलता को लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर है. वहीं, अपनी बेटी के सफलता पर परिजन भी फुले नहीं समा रहे हैं.

संजना को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते परिजन

गौरतलब है कि सिपाया दुबे टोला गांव निवासी सोमनाथ दुबे की पुत्री संजना ने मैट्रिक परीक्षा में 464 अंक प्राप्त किया है. संजना के पिता एक किसान हैं. जो खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं और संजना की मां सुनीता देवी गृहणी हैं. चार बहन और एक भाई में संजना दूसरे नंबर पर है. माता-पिता अपने बच्चों के पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. संजना की प्रारंभिक शिक्षा जागेश्वर प्रसाद हाईस्कूल खेम मटीहनिया से हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

12 घंटे तक पढ़ाई कर पाई सफलता
संजना ने अपनी उपलब्धि को ईटीवी भारत से साझा करते हुए बताया कि कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और एकाग्रता ही मेरे सफतला का मूल मंत्र है. साथ ही माता-पिता और गुरुजनों का साथ मिला, जिसके कारण मैं सफल हो पाई. संजना ने बताया कि मैं 12 घंटे तक पढ़ाई करते हुए मां के घरेलू कामों में भी हाथ बंटाती थी. संजना ने बताया कि मेरा सपना स्टेट टॉपर बनने का था, लेकिन मैं कुछ ही अंकों से पीछे रह गई.

गोपालगंज मैट्रिक टॉपर संजना

'जिला टॉपर बनने पर खुशी'
वहीं, अपने करियर के बारे में बताते हुए संजना ने कहा कि मेरी इच्छा एक डॉक्टर बनने की है. मौके पर संजना के पिता सोमनाथ दुबे खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि मैंने कभी भी अपने बेटियों को बेटे से कम नहीं समझा. आज मेरी बेटी जिला टॉपर बनी है. जिसकी हमें काफी खुशी है. बेटी की पढ़ाई और लगन देखकर मुझे बेटी के स्टेट टॉपर बनने की आशा थी. लेकिन फिर भी हमें इसके जिला टॉपर बनने पर खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details