गोपालगंज: प्रतिमाह 18 हजार की मजदूरी सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मी लगातार तीसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. यह हड़ताल बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के तहत किया गया है.
शहर में सफाई व्यवस्था ठप
हड़ताल के कारण सफाई कर्मचारियों ने न तो शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाई, न ही कचरा उठाया. इससे शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क के किनारे कचरा देखने को मिलने लगा है. कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय के सामने हड़ताल पर डटे हुए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताली कर्मचारियों के इस हड़ताल का भाकपा माले ने भी समर्थन किया.