बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर सैनिक स्कूल में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन - सैनिक स्कूल में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि क्रॉस कंट्री का एक लक्ष्य सामाजिक जागरुकता का निर्माण भी है. इस बार इस प्रतियोगिता को 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था.

सैनिक स्कूल में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

By

Published : Nov 9, 2019, 7:28 PM IST

गोपालगंज: जिले के सैनिक स्कूल में शनिवार को गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता को दो सेक्शन में बांटा गया था. जूनियर सेक्शन में क्लास सातवीं और आठवीं के कैडेट शामिल थे. सीनियर सेक्शन में क्लास 9वीं और ग्यारहवीं के कैडेट शामिल थे. जूनियर कैडेटों के लिए 3.1 किलोमीटर और सीनियर कैडेटों के लिए 5.1 किलोमीटर की दूरी तय करना अनिवार्य था.

लड़कियों में प्रेरणा सिंह रहीं प्रथम स्थान पर
सीनियर वर्ग में कैडेट अमन कुमार और जूनियर वर्ग में अर्पित राज सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, लड़कियों में कैडेट प्रेरणा सिंह प्रथम स्थान पर रहीं. स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल वी.चक्रवर्ती ने बताया कि ये प्रतियोगिता छात्रों में शारीरिक और मानसिक दृढ़ता को विकसित करने में योगदान करता है.

स्कूल के प्रिंसिपल का बयान

150वीं गांधी जयंती के अवसर पर हुआ आयोजन
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि क्रॉस कंट्री का एक लक्ष्य सामाजिक जागरुकता का निर्माण भी है. इस बार इस प्रतियोगिता को 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था. इसलिए गांधी के विचारों के प्रसार पर केंद्रित किया गया था. उन्होंने इसके सफल आयोजन में सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन और मीडिया को धन्यवाद दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details