बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Board 10th Result 2022: गोपालगंज के सैफ अली ने टॉप टेन में बनाई जगह, परिवार में खुशी - Bihar Board 10th Result 2022

गोपालगंज के सैफ अली ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में दसवां स्थान लाया (Matriculation Examination 2022) है. सैफ अली को 478 अंक मिले हैं. पिता पेशे से शिक्षक हैं और मां गृहणी है. वह इंटर करने के बाद एग्रीकल्चर इन बी-टेक करना चाहता है. पढ़ें पूरी खबर..

सैफ अली ने लाया बिहार में दसवां स्थान
सैफ अली ने लाया बिहार में दसवां स्थान

By

Published : Mar 31, 2022, 9:48 PM IST

गोपालगंज:बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Matric Exam Result) जारी हो गया है. गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के सफियाबाद गांव निवासी शमशाद अली का बेटा महम्मद सैफ अली ने मैट्रीक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर जिला समेत परिवार का मान बढ़ाया है. मोहम्मद सैफ ने बिहार भर में दसवां स्थान प्राप्त किया है. उसे कुल 478 अंक मिले हैं. सैफ अली के परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2022: बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

प्रखंड शिक्षक हैं सैफ अली के पिता: सैफ अली के पिता अपग्रेड मिडल स्कूल विस्टौल में बतौर प्रखंड शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. माता सायरा खातून गृहिणी है. सैफ को उर्दू में 95, हिंदी में 95, मैथ में 93, साइंस में 79, सोशल साइंस में 76 और अंग्रेजी में 52 अंक प्राप्त हुआ है. अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा के छात्र महम्मद सैफ अली प्रायोगिक विषय में संसाधन कम रहने के बावजूद बेहतर अंक हासिल किया है. ग्रामीण परिवेश में रह कर पढ़ाई करने वाले सैफ अली को बधाई देने के लिए लोग लगातार आ रहे हैं.

एग्रीकल्चर इन बी-टेक करना चाहता है सैफ:सैफ ने बताया कि वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद एग्रीकल्चर इन बी-टेक करना चाहता है. छात्र ने बताया कि अपदा देश एक कृषि प्रधान देश है. इसकी महता को समझते हुए जमीन से जुड़कर कार्य करना चाहते हैं. उधर छात्र की सफलता पर अनुग्रह नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि सैफ उनके विद्यालय का होनहार है. वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है.

जारी हुआ मैट्रीक का रिजल्ट:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने गुरूवार को मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल के छात्र रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं (Ramayani Rai Became Bihar Topper) हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. वहीं, नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली के प्रोजेक्ट स्कूल के सानिया कुमारी बिहार के सेकंड टॉपर बनी हैं. वहीं मधुबनी के रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर भी सेकंड टॉपर बने हैं. टॉप टेन में गोपालगंज का सैफ अली भी शामिल है.

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

पेपर लीक होने की वजह से 10वीं के रिजल्ट में देरी: वहीं, मोतिहारी में पेपर लीक होने की वजह से ही इस बार दसवीं का रिजल्ट जारी करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देरी हुई. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के दिन सरवर पर अधिक लोड के कारण बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in यदि क्रैश हो जाता है तो ऐसी स्थिति में सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details