गोपालगंज: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. इसके कारण सदर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से मिलने सदर विधायक सुभाष सिंह एनडीआरफ की बोट से पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. साथ ही लोगों के बीच बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया.
गोपालगंज: एनडीआरफ बोट से बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे सदर विधायक - flood victims condition
सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्थिति काफी भयावह हो गई है. वहीं सदर विधायक सुभाष सिंह एनडीआरफ की बोट के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचे.
हर संभव मदद का भरोसा
बता दें कि गंडक नदी लगातार उफान पर है. ऐसे में जिले के कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. सदर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्थिति काफी भयावह हो गई है. वहीं सदर विधायक सुभाष सिंह एनडीआरफ की बोट के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की हाल जाना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.
नहीं होगी किसी चीज की परेशानी
सदर विधायक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की काफी समस्याएं है. ऐसे लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था की गई है. एक कम्यूनिटी किचेन चल रहा है एक और खोली जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी चीज की परेशानी नहीं होगी.