गोपालगंज:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. नेता एक बार फिर से जनता के बीच जाकर बड़ी-बड़ी घोषणाएंं और वादे कर रहे हैं. लेकिन पिछले वादों पर कितना अमल किया गया इसकी बानगी जिले के हथुआ प्रखण्ड (Hathua Block) के बरिसर पंचायत (Barisar Panchayat) में देखने को मिली. इस पंचायत में लोगों को सरकार के सात निश्चय योजनाओं (Saat Nischay Yojana In Gopalganj) का लाभ आज तक नहीं मिला है, जिससे क्षेत्र की जनता, मुखिया के कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: जेल में बंद भतीजे को जिताने के लिए चुनावी मैदान में उतरे JDU के बाहुबली MLA पप्पू पांडेय
दरअसल बिहार पंचायत चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. ऐसे में विभिन्न क्षेत्र के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. साथ ही मतदाता भी अपने प्रतिनिधियो से पांच साल का हिसाब मांग रहे हैं.
"हर घर नल का जल नहीं पहुंचा है. काम तो किया गया लेकिन सभी काम आधे अधूरे हैं. किसी के घर पानी नहीं पहुंचा. एक टंकी है, पाइप है वो भी टूटा हुआ है. सड़क भी टूटी फूटी है. शिकायत करने के बाद भी आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया."- ग्रामीण
अगर बात करें हथुआ प्रखण्ड के बरिसर पंचायत की तो यहां सरकार के सात निश्चय योजना दम तोड़ती हुई नजर आती है. इस पंचायत में हर घर नल का जल नहीं पहुंचा है. शायद ही कुछ ऐसे वार्ड हैं, जिसमे नल का जल मिल पाया हो. वार्ड नम्बर 13 व 14 में इन योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण लोगों मे मुखिया के प्रति आक्रोष है.
"नाली नहीं बना, गड्ढा खोदकर पानी गिराते हैं. मुखिया ने कुछ काम नहीं किया. हमारे लिए कोई सुविधा नहीं, नल का पानी भी नहीं मिला है. मुखिया से शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है."-पूनम देवी, ग्रामीण