बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MV एक्ट में फेर-बदल से वाहन चालकों में हड़कंप, लाइसेंस के लिए DTO में हो रही भारी भीड़

गोपालगंज के दोपहिया चालकों में भी नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर खलबली मची हुई है. नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है.

सैकड़ों लोग पहुंच रहे DTO

By

Published : Sep 15, 2019, 1:18 PM IST

गोपालगंज:बीते 1 सितंबर से पूरे देशभर में नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू हो चुका है. ट्रैफिक नियमों में भारी फेर-बदल और दस गुना अधिक जुर्माने के कारण वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. एक ओर जहां हेलमेट विक्रताओं की चांदी है. तो वहीं, दूसरी ओर परिवहन कार्यालयों में लाइसेंस बनवाने वालों का तांता लगा हुआ है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

गोपालगंज के दोपहिया चालकों में भी नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर खलबली मची हुई है. नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग सुबह-सुबह पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. रोजाना लगभग 250 से 300 लोग लाइसेंस बनवाने पहुंच रहे हैं.

खचाखच भरा परिवहन कार्यालय
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब परिवहन कार्यालय का जायजा लिया तो कार्यालय खचाखच भरा था. वाहन चालक लर्निंग लाइसेंस, हेवी लाइसेंस निर्माण समेत कई तरह के वाहन कागजात बनवाने में जुटे हुए दिखे. लर्निंग के लिए दफ्तर में महज एक ही काउंटर खोला गया है. जिस कारण सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लाइसेंस आवेदकों की भीड़

एक ही काउंटर होने से हो रही परेशानी
जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि नया मोटर अधिनियम लागू होने से समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. हर चौक-चौराहे पर पुलिस वाले तैनात हैं. ऐसे में सभी कागज बनवाना ही एकमात्र विकल्प है. लेकिन, कार्यालय में पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि यहां लर्निंग के लिए दो से तीन दिन लगते हैं. सिर्फ एक काउंटर पर ही कार्य किया जा रहा है. लोगों ने काउंटर बढ़ाए जाने की मां की.

लाइसेंस की अर्जी लेकर भटक रहा युवक

कार्यालय के समय में किया गया बदलाव
समस्या को देखते हुए मोटर यान निरीक्षक कुमार विवेक ने बताया कि नया ट्रैफिक नियम लागू होने के पहले मात्र 70 से 80 लोग ही लर्निंग बनवाते थे. लेकिन, अब रोजाना 300 की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि समयानुसार काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी. फिलहाल भीड़ को देखते हुए कार्यालय के समय में बदलाव किया गया है.

जिला परिवहन कार्यालय
बता दें कि लोग चालान कटने के डर से कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वाहन चालक लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण कागजों के बगैर भयभीत महसूस कर रहे हैं. चालान कटने के डर से लोग मुख्य सड़क छोड़कर गली का सहारा लेने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details