बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: RPF ने किया फर्जी टिकट बनाने का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार - arresting in gopalganj

गोपालगंज में गुप्त सूचना के आधार मीरगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में फर्जी टिकट बनाने वालों का भंडाफोड़ किया गया है. यह कार्रवाई आरपीएफ की टीम ने छापेमरी कर की है. इस दौरान कई फर्जी टिकट के साथ टूर और ट्रैवल्स के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Fake rail ticket in gopalganj
Fake rail ticket in gopalganj

By

Published : Dec 26, 2020, 6:10 PM IST

गोपालगंज: नारायणपुर गांव में फर्जी टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया गया है. दरअसल लंबे समय से डाउन टूर एंड ट्रेवल्स में फर्जी आइडी के आधार पर रेल टिकट बनाने वालों का खेल चल रहा था. जिसकी जानकारी आरपीएफ के टीम को मिली. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

फर्जी टिकट का भंडाफोड़
सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने टीम बनाकर मीरगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी टूर एवं ट्रेवल्स के संचालक श्यामबहादुर प्रसाद के दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान की जब तलाशी ली गई तो कांउटर से तीन ई-टिकट बरामद किये गये. इसके अलावा कंप्यूटर को चेक करने पर 13 पर्सनल यूजर के माध्यम से बनाए गए कुल 14 अग्रिम टिकट बरामद किये गये हैं.

जांच में जुटी पुलिस
बरामद टिकट की कीमत 37634 रुपए है. जिसमे से 13 पर्सनल यूजर आइडी का प्रयोग कर लंबी दूरी की टिकट बना कर प्रत्येक टिकट पर 300 से 500 रुपये अधिक लेकर टिकटों का अनाधिकृत व्यापार करने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस रैकेट में कई अन्य लोगो के शामिल होने की भी बात सामने आई है. पुलिस उसकी भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details