गोपालगंज:सूबे में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला मांझा प्रखंड के पत्थरा गांव का है. यहां एनएच-28 पर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक टूरिस्ट बस में जमकर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने यात्रियों से उनके सामान लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
अरेराज से बनारस के लिए चली थी बस
घटना के बारे में बताया जाता है कि हमेशा की तरह अरेराज से बनारस जाने वाली टूरिस्ट बस मिश्रा बंधु अरेराज से चली थी. बस जब पश्चिमी चंपारण के खजुरिया मोड़ पहुंची तभी यात्रियों के वेश में पहले से घात लगाए अपराधियों ने बस को रूकवाया और बस में चढ़ गए.
संवाददाता अटल बिहारी पांडे की रिपोर्ट यात्रियों से लूट लिए सामान
ये अपराधी सात की संख्या में थे और हथियारों से लैस थे. सभी अपराधी कुछ देर तक बस में शांत बैठे रहे. थोड़ी देर बाद उन्होंने हथियार के दम पर लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने यात्रियों के बैग से मोबाइल सोने के जेवर, चैन और लाखों रुपये नकद लूट लिया. इसके बाद सभी मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास उतरकर फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
लोगों के अनुसार ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों और बस ड्राइवर से पूछताछ की. इसके बाद बस को दोबारा से बनारस के लिए रवाना कर दिया गया. फिलहाल, मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.