गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से लूट (Robbery From Gold Trader in Gopalganj) हुई है. . जहां थावे थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े स्वर्ण दुकान में बदमाशों ने जमकर लूट पाटकी है. लूट की यह घटना दोपहर की है, जहां दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दुकानदार से 60 लाख के सोने और चांदी के गहनों की लूट (Gold and Silver Jewelery Worth 60 Lakhs Looted) कर ली और जाते जाते दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी.
ये भी पढ़ें-72 घंटे के अंदर बाकरगंज ज्वेलरी शॉप लूट का खुलासा, 7 किलो सोना और लाखों कैश के साथ 5 गिरफ्तार
गोपालगंज जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लूट और चोरी जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है. पटना और सिवान के बाद गोपालगंज में लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया है. ताजा मामला थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार का है, जहां स्टेट बैंक के ठीक सामने ललन प्रसाद की सोने चांदी की दुकान है. इस दौरान बदमाशों ने दिन के उजाले में हथियार से लैस होकर दुकान पर धावा बोल दिया और दुकान पर बैठे स्वर्ण व्यवसायी की कनपटी पर हथियार सटा कर आभूषण लूट लिए.