बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में रियायर्ड रेलवे गार्ड के घर डकैती, बंधक बनाकर लाखों की लूट

गोपालगंज में रियायर्ड रेलवे गार्ड के घर में घुसकर चार डकैतों ने बंदूक की नोंक पर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया. करीब डेढ़ घण्टे तक चले इस डकैती में लगभग दस लाख के जेवरात और नगदी को लूटा गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 5:56 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में लूट की वारदात (Robbery in Gopalganj) हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास आजाद नगर मोहल्ले की है. जहां रियायर्ड रेलवे गार्ड सागिरआलम के घर चार की संख्या में पहुंचे डकैतों द्वारा गन पॉइंट पर जमकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम:डकैतों ने गृह स्वामी को बंधक बनाकर डेढ़ घण्टे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और करीब दस लाख के जेवरात व नगदी लूटकर फरार हो गए. डकैतों ने सागिर आलम के घर सहित तीन घरों के कई कमरों में घुसकर पलंग का तहखाना, आलमारी, और पेटी तोड़कर उसमें रखे गए लाखों रूपए की नगदी समेत लाखों के जेवरात को लूट लिए थे.

जांच में जुटी पुलिस:घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. गुरुवार को एफएसएल की दो सदस्यीय टीम मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची और डकैतों की पहचान में जुट गई. टींम में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बृज बिहारी सिंह के साथ सुधीर कुमार शामिल है.

इस दौरान टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच करते हुए कुछ नमुने को एकत्रित किया और अपने साथ पटना लेकर चले गए. एफएसएल की टीम ने घर के कमरों समेत पलंग के तहखाना, अलमारी आदि पर फिंगर प्रिंट की जांच किया. इस दौरान एफएसएल की टीम ने अपराधियों के छूने वाली स्थानों को ज्यादा फोकस किया.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे".- ललन कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details