गोपालगंज: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सांसद आलोक कुमार सुमन ने की. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और परिवहन पदाधिकारी समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सांसद आलोक कुमार सुमन और डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
सड़क दुर्घटना में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी और सांसद ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा होना एक चिन्तनीय विषय है. इसपर रोक लगाने के लिए सभी जरूरी पहल की जा रही है. ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके. इस दौरान डीएम ने बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए खराब सड़को को जल्द मरम्मत करने, डेंजर जोन को ठीक करने समेत कई दिशा निर्देश दिए.