बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, सड़क दुर्घटना को रोकने पर विशेष चर्चा - संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला समाहरणालय कक्ष में आयोजित की गई. जिसमें सड़क दुर्घटना को रोकने पर विशेष चर्चा हुई. इस दौरान जिला प्रशासन से कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे सुरक्षा के उपायों की तरह, सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की गई.

Road safety committee meeting held in Gopalganj
Road safety committee meeting held in Gopalganj

By

Published : Jul 8, 2020, 6:08 PM IST

गोपालगंज: जिले के समाहरणालय कक्ष में संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सड़क दुर्घटना को रोकने और कम करने के उपायों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. इस बैठक में सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने पदाधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाने का अनुरोध किया.

बैठक के दौरान सांसद आलोक कुमार सुमन ने बताया कि संसद की 45 स्थाई समिति है. जो लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर बनी है. इसके अलावा 17 विभागीय समितियां हैं. उसमें से एक संसदीय क्षेत्र सड़क दुर्घटना समिति की बैठक बुधवार को की गई. वहीं, सड़क दुर्घटना को लेकर सांसद ने बताया कि पूरे देश भर में करीब डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. इसमें उत्तर प्रदेश एक नंबर पर है. जबकि बिहार दूसरे नंबर पर आता है. सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार गंभीर है और इसे कैसे कम किया जाए इसकी संभावना तलाशी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषय पर लोगों से भी राय मांगी जाएगी.

सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

इस बैठक के दौरान सांसद ने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अच्छा काम किया जा रहा है. जिस तरह से कोरोना को लेकर सुरक्षा सावधानियां बरती जा रही है, उसी तरह से सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस बैठक में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह और कई विधायक सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details