बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए जागरुकता रथ रवाना

सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूमकर यह रथ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगा.

Gopalganj
Gopalganj

By

Published : Jan 19, 2021, 5:02 PM IST

गोपालगंज: जिला परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक जागरुकता रथ को रवाना किया गया. जागरुकता रथ लोगों को सडक दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक करेगा, जिसे सांसद ,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरअसल, सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वीडियो...

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2021 का आगाज

सड़क सुरक्षा माह2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details