गोपालगंज: जिले में शुक्रवार को रोज रेज की एक घटना में पिकअप सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. युवक घायल है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पिकनिक मनाकर लौट रहा था अर्जुन
घटना मांझा थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव के मंगला मोड़ के पास की है. बाइक सवार की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के बलूही गांव के अर्जुन महतो के रूप में हुई है. अर्जुन नए साल के मौके पर पिकनिक मनाकर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ता संकरा होने के कारण जाम लग गई. इस दौरान पिकअप सवार कुछ बदमाश साइड न मिलने से आक्रोशित हो गए.