बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रोड रेज में बहा खून, साइड न दिया तो बाइक सवार को मारी गोली - गोपालगंज खबर

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव में शुक्रवार को रोड रेज में बदमाशों ने अर्जुन महतो नाम के युवक को गोली मार दी. अर्जुन नए साल के मौके पर पिकनिक मनाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क जाम में साइड देने के मामले में पिकअप सवार बदमाशों से उसका विवाद हो गया.

Gopalganj road rage
गोपालगंज रोड रेज

By

Published : Jan 1, 2021, 9:01 PM IST

गोपालगंज: जिले में शुक्रवार को रोज रेज की एक घटना में पिकअप सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. युवक घायल है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पिकनिक मनाकर लौट रहा था अर्जुन
घटना मांझा थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव के मंगला मोड़ के पास की है. बाइक सवार की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के बलूही गांव के अर्जुन महतो के रूप में हुई है. अर्जुन नए साल के मौके पर पिकनिक मनाकर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ता संकरा होने के कारण जाम लग गई. इस दौरान पिकअप सवार कुछ बदमाश साइड न मिलने से आक्रोशित हो गए.

देखें रिपोर्ट

पिकअप सवार लोगों और अर्जुन के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पिकअप सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली अर्जुन की जांघ में लगी. दोस्तों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"सड़क पतली होने के चलते जाम लग गया था. हमलोग भी जाम में फंसे थे. इसी दौरान पिकअप आया. उसमें सवार लोगों ने हॉकी स्टिक चलाया. मैंने हॉकी स्टिक से बचने की कोशिश की तभी उनलोगों ने फायरिंग की दी."- अर्जुन महतो

ABOUT THE AUTHOR

...view details