गोपालगंजः जिले में दो पक्षों के बीच रोडे़बाजी की घटना सामने आई है. रविवार को भीम आर्मी ने प्रमोशन में आरक्षण की मांग और सीएए-एनआरसी को लेकर पूरे देश भारत बंद का आह्वान कर प्रदर्शन किया था. इसी क्रम में रैली के दौरान बंद समर्थकों की स्थानीय दुकानदारों से झड़प हो गई.
गोपालगंजः भारत बंद के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई रोडे़बाजी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस - एन एच 28
बंजारी पर कुछ दुकानदारों के दुकान बंद करने का विरोध करने पर बंद समर्थकों की उनसे कहा सुनी हो गई. इसपर दोनों पक्षों की तरफ से जमकर रोड़ेबाजी की गई.
जमकर हुई रोड़ेबाजी
भीम आर्मी के समर्थक रैली निकालकर पूरे शहर में घूम घूमकर दुकानों को बंद करा रहे थे. इसी बीच बंजारी पर कुछ दुकानदारों के दुकान बंद करने का विरोध करने पर बंद समर्थकों की उनसे कहा सुनी हो गई. इसपर दोनों पक्षों की तरफ से जमकर रोड़ेबाजी की गई.
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
रोड़ेबाजी के बाद बंद समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए एन एच 28 के हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनकर सब देखती रही. हालांकि इस रोड़ेबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.