बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिले में 7 निश्चय योजना का हाल बेहाल, इस गांव में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क - katiya block news

गोपालगंज के कटैया प्रखंड के अमेया पंचायत में अधिकारी और मुखिया के मनमाने रवैये के कारण सात निश्चय योजना का हाल बेहाल है. यहां दो सालों से खराब पड़ी सड़क का पक्कीकरण नहीं हो पाया है.

गोपालगंज के इस गांव में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीण परेशान
गोपालगंज के इस गांव में अब तक नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीण परेशान

By

Published : Sep 26, 2021, 7:18 PM IST

गोपालगंज : जिले के कटैया प्रखंड (Kataiya Block) के अमेया पंचायत में 7 निश्चय योजना का हाल बेहाल है. प्रशासनिक अधिकारी और मुखिया की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दो साल से खराब पड़ी सड़क का पक्कीकरण ( Road Not Built in Village) नहीं हो पा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने कई अधिकारियों व मुखिया से इसकी शिकायत की लेकिन अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : गया: हसनपुर गांव विकास से महरूम, बरसात में कच्ची सड़कें बन जाती हैं तालाब, रेलवे ट्रैक ही सहारा

दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कटेया प्रखण्ड के अमेया पंचायत के सहजनवा कला गांव के ग्रामीण पक्की सड़क के लिए वर्षो से तरस रहे हैं. लेकिन मुखिया ने उनकी मांगों पर अब तक कोई पहल नहीं की है. मजबूरन ग्रामीण टूटे फूटे सड़क पर चलने को विवश है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों को आवागमन करने में और परेशानी झेलनी पड़ती है.

देखें वीडियो

'बरसात के दिनों में इस सड़क पर जलजमाव की समस्या हो जाती है. इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन रोजना होता है. कई बार अधिकारियों और मुखिया को अवगत कराया गया लेकिन अब तक किसी ने भी इस पर पहल नहीं की. मुखिया सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं.':- ग्रामीण, सहजनवा गांव

सहजनवा कला गांव के लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना में एक योजना गांव- गांव तक पक्की सड़क जोड़ने की भी योजना है. जिसमें हर कच्ची सड़क को पक्कीकरण कर लोगों को समस्या से निजात दिलाना है. लेकिन ये दुर्भाग्य है कि गांव में करीब दो सालों से अबतक खराब पड़ी सड़क का पक्कीकरण अब तक नहीं हुआ है. जिससे पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है.

वहीं पूरे मामले कटैया प्रखंड बीडीओ राकेश दुबे ने बताया कि पंचायती राज विभाग का सर्वे चल रहा है. जिसके बाद जिन सड़कों की मरम्मती या पक्कीकरण नहीं हुआ है उनका ब्योरा विभाग के पोर्टल पर डाला जा रहा है. अमेया पंचायत के सहजनवा कला गांव के सड़क का भी सर्वे हो चुका है. जैसे ही फंड रिलीज होगा, उस सड़क का पक्कीकरण किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : आजादी से आजतक गांव में नहीं बनी सड़क, यह सुन नीतीश बोले- कमाल है

ABOUT THE AUTHOR

...view details