गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सीएसपी संचालक की हत्या(Murder of CSP Operator in Gopalganj) से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सिंह चौक पर जिले को सीएसपी संचालकों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने की वजह से घंटों यातायात बाधित रहा. काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में मुखिया पति की रिहाई को लेकर बवाल, 85 लाख गबन के आरोप में हुई है गिरफ्तारी
दरअसल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ पर शुक्रवार की शाम अपराधियों ने सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह से साढ़े चार लाख रुपये लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके खिलाफ शनिवार को जिले के सीएसपी संचालकों ने बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सिंह चौक को जाम कर दिया. बड़ी संख्या में मौजूद सीएसपी संचालकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे.
सीएसपी संचालकों ने कहा कि जिस तरह दिन दहाड़े राम नारायण सिंह की हत्या कर दी गई है, इससे जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यही कारण है कि अपराधियों द्वारा आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जब तक हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, सड़क जाम जारी रहेगा. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. वहीं, सड़क जाम होने से छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. हालांकि सीएसपी संचालक के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और परिवार के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में किसी तरह जाम को खाली कराया गया.
वहीं एसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक एसआईटी टीम गठित की गयी है. टीम घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगी.
बता दें कि राम नारायण सिंह शुक्रवार की शाम में दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक से साढ़े चार लाख कैश निकालकर बाइक से राजापट्टी बाजार स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे. बैंक के पास से ही बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू किया और पकड़ी मोड़ के पास पहुंचते ही अपराधियों ने ओवरटेकर राम नारायण की बाइक रोक दी और रुपए से भरा बैग छीनने लगे. राम नारायण ने जब लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और कैश से भरा बैग लूटकर हवाई फरार करते हुए फरार हो गए थे. बाद में लोगों ने जख्मी राम नारायण सिंह को पीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP