गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में नेपाल और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश और वाल्मीकिनगर बराज (Valmiki Nagar Gandak Barrage) से छोड़े गए 4 लाख क्वीसेक पानी के कारण गंडक नदी (Gandak River) उफान पर है. जिससे दियरा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो
15 से 20 गांवों का आवागमन ठप
बाढ़ का पानी तेजी से दियरा इलाके में प्रवेश कर रहा है. जिससे जनजीवत अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के मांझा प्रखण्ड के मुंगराहा गांव के पास बाढ़ के पानी में सड़क ध्वस्त हो गई. बाढ़ के पानी में सड़क के बह जाने से करीब 15 से 20 गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. संपर्क मार्ग टूट जाने से यहां के लोग अपने-अपने गांवों में ही कैद हो गए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासनिक सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं.
दो माह पहले बनी सड़क बही
घरों में कैद हो चुके लोग प्रशासन से सुरक्षा और सहायता की गुहार लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो दो माह पहले इस ध्वस्त सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन बाढ़ के पानी ने उस सड़क को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही कई एकड़ में लगाये गए गन्ने की फसल भी बर्बाद हो गई है. कई जगह कमर तक पानी सड़कों पर बहने लगा है, कई लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं.
मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात
बता दें कि बिहार और नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. कहीं नगर क्षेत्र की सड़कों से होकर पानी गुजर रहा है, तो कहीं पर स्कूलों में पानी भर गया है. वहीं कई अप्रोच पथ भी ध्वस्त होने केकगार पर है. मानसून के शुरुआत में ही बारिश के कहर से लोग भयभीत हैं. बता दें कि यह मानसून का पहला सप्ताह है. दो दिन में ही नेपाल बराज ने पानी छोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Flood Update: नेपाल में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, खोले गए वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक