बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP से परीक्षा देकर लौट रहे 2 छात्रों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - Bike Hit By Truck In Gopalganj

गोपालगंज में परीक्षा देकर घर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक (Road Accident In Gopalganj) ने टक्कर मार दिया. जिसमें एक की मौत हो चुकी है, दूसरे को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें खबर...

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Apr 26, 2022, 3:31 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में सड़क हादसा हुआ है. बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव में नहर के पास तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार (Bike Hit By Truck In Gopalganj) टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक बाइक से गिर गये. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल में रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-Lakhisarai Accident News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत


घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव निवासी रमेश ठाकुर का बेटा सूरज कुमार और उसका दोस्त मंजीत कुमार यूपी में बीए की परीक्षा देने गया था. वपास दोनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सूरज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त मंजीत कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा

स्थानीय लोगों की मदद से मंजीत को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृत सूरज तीन भाई था. पढ़ने में काफी तेज था.



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details