गोपालगंजःबिहार के गोपागंज में एक बार फिर कुहासे के कारण एक बड़ा हादसा(Road Accident In Gopalganj) हो गया. जहां जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र (Sidhavaliya Police Station) के मधुबनी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक स्कूल वैन पर चढ़ गया. जिसमें सवार 4 बच्चे जख़्मी हो गए, जबकि 1 कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, अन्य घायल छात्रों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंःपटना में अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पिपरा से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर जोगिरहां शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल जा रहा था. रास्ते में एनएच-27 पर घना कुहासा होने की वजह से मधुबनी गांव के पास पहले से ही बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं. इसी बीच बच्चों को लेकर स्कूल वैन जा रही थी, तभी एक लोडेड ट्रक स्कूल वैन पर पलट गई. जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि पांच बच्चे घायल हो गए.
यह भी पढ़ें -पूर्णिया में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अलग-अलग इलाके में हुआ हादसा