बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः अनियंत्रित ट्रक स्कूल वैन पर पलटी, एक छात्र की मौत.. 4 घायल - गोपालगंज में सड़कत हादसा

गोपालगंज में बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा एक पिकअप वैन सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौते (School Child Died In Gopalganj) हो गई. जबकि 4 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए.

road accident in gopalganj
road accident in gopalganj

By

Published : Feb 7, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:54 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपागंज में एक बार फिर कुहासे के कारण एक बड़ा हादसा(Road Accident In Gopalganj) हो गया. जहां जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र (Sidhavaliya Police Station) के मधुबनी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक स्कूल वैन पर चढ़ गया. जिसमें सवार 4 बच्चे जख़्मी हो गए, जबकि 1 कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, अन्य घायल छात्रों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंःपटना में अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पिपरा से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर जोगिरहां शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल जा रहा था. रास्ते में एनएच-27 पर घना कुहासा होने की वजह से मधुबनी गांव के पास पहले से ही बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं. इसी बीच बच्चों को लेकर स्कूल वैन जा रही थी, तभी एक लोडेड ट्रक स्कूल वैन पर पलट गई. जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि पांच बच्चे घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -पूर्णिया में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अलग-अलग इलाके में हुआ हादसा

घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से पिकअप वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, ट्रक का एक चालक और दो खलासी भी इस हादसे में घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने चालक की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एनएच-27 से हटाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

वहीं, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस जांच जारी है. हादसा कुहासे की वजह से हुआ. वहीं, मृत बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गयी है. जबकि घायल बच्चों की पहचान बनकट गांव के विकास कुमार, शुभम कुमार, सत्यम और शिवम कुमार के रूप में की गई.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 7, 2022, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details