गोपालगंज:मधुबनी से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी बस जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसकी वजह से चालक सहित करीब 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
गोपालगंज में यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, चालक सहित 22 लोग घायल - सिधवलिया थाना क्षेत्र
गोपालगंज में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. जिससे बस में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर एनएच-28 के पास मधुबनी से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. जिससे चालक सहित करीब 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बस का शीशा तोड़कर ग्रामीणों की मदद से चालक सहित सभी यात्रियों को बाहर निकल गया. घायल अवस्था में कुछ लोगों को बरौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
सदर अस्पताल रेफर
वहीं, इसके बाद कुछ लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल यात्री ने बताया कि ट्रक का टायर फिसलने की वजह से गाड़ी खाई में गिर गई. स्थानीय और प्रशासन की मदद से सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ी से जयपुर भेजा गया.