गोपालगंज: गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसाहुआ. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामों गांव के पास एनएच 27 पर गन्ना लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक बुरी तरह जख्मी हैं. दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में तत्काल इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम: फिलहाल दोनों घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलेथरा गांव निवासी रामकिशोर राम के 35 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में की गई. वहीं घायलों में बुलेट राम और मुन्ना ठाकुर शामिल है.
बारात में शामिल होने जा रहे थे तीनों: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बलेथरा गांव से बारात निकली थी. बारात में शामिल होने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के तीन युवक निकले थे. इसी बीच जैसे ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामों गांव के पास पहुंचे तभी गन्ना लदे एक ट्रैक्टर ट्राली ने अचानक टर्न ले लिया.
गंभीर अवस्था में घायल रेफर:जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक वाहन की चपेट में आ गए. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पाकर पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
पढ़ें:पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे के बाद कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार