बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गिरती शिक्षा नीति के खिलाफ रालोसपा ने निकाला मशाल जुलूस - नीतीश कुमार

मंगलवार शाम दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत नवीनगर गांव से सैकड़ों की संख्या में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा और मशाल लेकर दुल्हिन बाजार होते हुए लाला भदसारा गांव के पास तक मार्च किया.

पटना
पटना

By

Published : Sep 8, 2020, 10:33 PM IST

पटना: शिक्षा सुधार सप्ताह कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर पूरे बिहार में मशाल जुलूस सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

गोपालगंज: जिले के विभिन्न प्रखंडो में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार को बेहतर बनाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने ठाना है. इसके तहत पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर लोगों को शिक्षा के बारे में बता रहे हैं

गोपालगंज में रालोसपा कार्यकर्ताओं का जुलूस

'बिहार में शिक्षा का स्तर गिरा'
पटना: मंगलवार शाम दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत नवीनगर गांव से सैकड़ों की संख्या में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा, मशाल लेकर दुल्हिन बाजार होते हुए लाला भदसारा गांव के पास तक मार्च किया. रालोसपा राष्ट्रीय सचिव सोनू कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की गलत नीति के कारण ही बिहार में शिक्षा का स्तर गिरा है, जिसका रालोसपा कड़ा विरोध करती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शिक्षा नीति में सुधार करने की मांग
बता दें कि बिहार सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा के आह्वान पर 7 सितंबर से 13 सितंबर तक सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाल कर शिक्षा नीति में सुधार करने का सरकार से मांग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details